बांसवाड़ाPublished: Jul 05, 2023 10:01:51 pm
Ashish vajpayee
आगामी 3 दिन तक अच्छी बारिश की उम्मीद
rain, Mansoon, Rain in rajasthan, rain in banswara
बांसवाड़ा. शहर सहित जिले में मानसून की असल दस्तक बुधवार देरशाम को हुई, जबकि गर्जना के साथ जमकर मेघ बरसे। शहर में घंटेभर मूसलाधार बरसात से वातावरण ठंडा होने से लोगों कोे कुछ राहत हुई। उधर, देहात में कुछ इलाके रीते रहे, तो कुछ में बारिश हुई। इससे पहले प्री-मानसून की बारिश के बाद तीन-चार दिन पूरी तरह सूखे रहने और भीषण उमस से लोग बेहाल रहे। इसके बाद बुधवार को सुबह से यही हालात बने रहे, लेकिन शाम को मौसम पलटा और जमकर बारिश हुई। इससे शहर की सड़कें तर हो गईं। रात आठ बजे बाद यह रिमझिम में बदल गई। उधर, कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. हरगिलास ने बताया कि अब 8 जुलाई तक मध्यम वर्षा का दौर बना रहने का अनुमान है। जिले में सोयाबीन और मक्का की 80 फीसदी बुवाई हो चुकी है।