यह रहे टीम में शामिल:- इस कार्रवाई की टीम में सीआई पुनाराम गुर्जर के साथ एएसआई परतापुर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह एवं कानि.दीपक कुमार, पंकज कुमार, रमणलाल, महेन्द्र सिंह व दिग्पाल सिंह शामिल रहे।
गढ़ी पुलिस की उपलब्धि:- गढ़ी थाना पुलिस ने सीआई गुर्जर के नेतृत्व में पिछले 6 माह में आदिनाथ कॉलोनी मंदिर से मूर्ति चोरी प्रकरण, भीमसौर में 6 माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर 6 लाख के जेवर बरामदगी, परतापुर, गढ़ी और बोरी में हुई सोने की चेन स्नेचिंग मामलों का खुलासा, गुलाब गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 22 मोटरसाइकिल बरामदगी, भंवरसिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी, गौरव हत्याकांड में 6 माह से फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं कुशलपुरा स्कूल पोषाहार चोरी का खुलासा करने में उपलब्धि हासिल की है।