बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : बागीदौरा में भाजपा के प्रत्याशी तथा कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ मारपीट के प्रकरण दर्ज

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाNov 17, 2018 / 10:22 am

Shiv

बांसवाड़ा : बागीदौरा में भाजपा के प्रत्याशी तथा कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ मारपीट के प्रकरण दर्ज

बांसवाड़ा. विधानसभा चुनावों की चौसर बिछने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के लोगों के मध्य विवाद सामने आने लगे हैं। आनंदपुरी थाना में शुक्रवार को भाजपा के प्रत्याशी खेमराज गरासिया सहित आठ जनों के खिलाफ तभा कांग्रेस के प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के बेटे वर्तमान उप प्रधान हरजीत सिंह मालवीया सहित करीब नौ जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। दोनों पर हमला कर गाली गलौच तथा मारपीट करने के आरोप हंै। पुलिस ने दोनों की रिर्पोटों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
राजस्थान का रण : यह है हमारे पिछड़े जिले बांसवाड़ा के करोड़पति उम्मीदवार, साल दर साल बढ़ती गई इनकी संपत्ति

भाजपा प्रत्याशी सहित आठ नामजद
पुलिस के अनुसार मडक़ोला मोगजी निवासी रमण लाल पुत्र थावरा हुवोर ने नाहरपुरा निवासी भाजपा प्रत्याशी खेमराज गरासिया पुत्र चुन्नीलाल गरासिया व उसके दो बेटे लोकेश तथा कुलदीप तथा मडकोला मोगजी निवासी वनेश्वर पुत्र रूपलाल, ललित पुत्र हीरा, सुनील पुत्र हीरालाल, अंबालाल पुत्र मानसिंह, ललित पुत्र कन्हैयालाल सहित अन्य के खिलाफ एकराय होकर रास्ता रोककर लठ एवं पत्थरों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार वारदात गुरुवार सुबह की है। जब वे सभी कांग्रेस प्रत्याशी मालवीया का नामांकन भरने के लिए गांव से बागीदौरा जा रहे थे। रास्ते में डीजल भरवाने नाहरपुरा पेट्रोल पंप पहुंचे तो वहां आरोपियों ने हथियार, ल_ एवं पत्थर से हमला बोल दिया। आरोपी लोकेश ने जीप के आगे अपनी बाइक लगा दी और अन्य ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। वहीं कईयों को हॉस्पीटल भी भर्ती कराना पड़ा।
कांग्रेस प्रत्याशी का बेटा सहित नौ जने नामजद
दूसरी ओर नाहरपुरा निवासी सुभद्रा पत्नी खेमराज ने मालवीया के बेटे उप प्रधान हरजीत सिंह, कानेला निवासी संतोष पुत्र रमेश पटेल, मडक़ोला मोगजी निवासी मुकेश पुत्र मणिलाल, रमण पुत्र थावरा, दिनेश पुत्र सोहन लाल, कांगलिया निवासी हरदार पुत्र गलाफा, नवागांव निवासी खेमचंद खांट पुत्र रामलाल, मडक़ोला मोगजी निवासी रवीन्द्र पुत्र पूंजा लाल, बोरी निवासी हरीश देवतरा पुत्र हीरा के खिलाफ आंगन में घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने और नारेबाजी करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार वारदात गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। सुभद्रा नाहरपुरा स्थित अपने घर बैठी हुई थी तभी आरोपी गुजरात पासिंग नंबर के एक वाहन से आए और घर के बाहर नारेबाजी करने लगे। आरोपी हरजीत कहने लगा कि हमारे पिता के विरूद्ध चुनाव लड़ता है, मुकाबला करने की कोशिश करता है, जमीन के प्रकरण दर्ज कराता है, कहते हुए गालियां देने लगा। अन्य आरोपियों ने लठ, सरिया एवं अन्य हथियार निकाले और हमला बोल दिया। इस पर सुभद्रा चिल्लाई तो कागलिया निवासी बापूलाल पुत्र गजू कटारा आदि दौडकऱ आए और उन्होंने बीच बचाव किया।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : बागीदौरा में भाजपा के प्रत्याशी तथा कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ मारपीट के प्रकरण दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.