मारपीट भी की थी जीप सवारों ने हादसे से पहले गांव में तेजी से जीप लेकर घुसने पर अन्य राहगीर घबरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोगों ने टोकते हुए शोर शराबा किया तो जीप रोककर उसमें सवार युवकों ने मारपीट भी की। फिर जब लोग एकजुट होकर पीछे लगे तो चालक ने जीप भगाई। बच निकलने की जल्दी में हादसा हुआ और अकेला सडक़ किनारे जा रहा वृद्ध नाथू चपेट में आ गया। चालक और जीप सवार नशे में बताए गए। हादसे पर लोगों ने पीछा करना जारी रखा, लेकिन मोड़ पार करने के बाद जीप ओझल हो गई। इससे पता नहीं चल पाया कि जीप बांसवाड़ा या बड़ोदिया, किस तरफ गई। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए जीप का पता लगाने में जुटी है।