बांसवाड़ाPublished: Jul 03, 2023 07:27:34 pm
Varun Bhatt
-करणपुर ग्राम पंचायत में वारदात पर चेती पुलिस
-मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का केस
बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थानान्तर्गत करणपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को उपसरपंच की दबंगई सामने आई, जबकि उसने पंचायत भवन में गालीगलौज कर ग्राम विकास अधिकारी को चप्पल से जमकर पीटा। वारदात की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।