scriptबांसवाड़ा : एक साल में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी जल्द ही स्थापित होगी | Vagad Kshatriya Mahasabha meeting in banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : एक साल में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी जल्द ही स्थापित होगी

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 18, 2019 03:13:48 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

banswara latest news : वागड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक

बांसवाड़ा : एक साल में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी जल्द ही स्थापित होगी

बांसवाड़ा : एक साल में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास, महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी जल्द ही स्थापित होगी

बांसवाड़ा. वागड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह आनंदपुरी की अध्यक्षता में राजपूत सभाभवन में आयोजित हुई। इसमें समाज के छात्रावास निर्माण, महाराणा प्रताप की प्रतिमा की शीघ्र स्थापना और खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में डांगपाड़ा स्थित समाज के भूखंड पर छात्रावास निर्माण पर चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि इसकी प्रस्तावित लागत डेढ़ करोड़ रुपए होगी और एक वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष ने इसके लिए समाज के प्रतिनिधियों व संस्थाओं से फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित किया। साथ ही मकोडिय़ा पुल के समीप स्थित भूमि पर बालिका छात्रावास के निर्माण पर भी विचार किया गया। इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना पर चर्चा के दौरान वीरेंद्रपालसिंह रोहनिया ने बताया कि ग्वालियर के मूर्तिकार को अग्रिम राशि दे दी गई है। इसका कार्य जारी है और शीघ्र ही इसकी स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर पेंशनर संगठन के अध्यक्ष चुने जाने पर देवीसिंह सेनाला को सम्मानित किया गया। बैठक में कमलनारायणसिंह घलकिया, मनोहरसिंह, करणसिंह हड़मतिया, गुलाबसिंह ओड़वाड़ा, प्रतापसिंह वाड़ा, भंवरसिंह खाकरिया गढ़ा, महेंद्रसिंह भुवासा, वीरेंद्रसिंह नाहरपुर, देवेन्द्रसिंह अखेराज का गढ़ा, नागेंद्रसिंह, जयगिरिराजसिंह, नृपजीतसिंह सुरपुर सहित विभिन्न चोखरों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन वीरभद्रसिंह गढ़ी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो