सीआई रतनसिंह चौहान ने बताया कि श्याम कॉलोनी निवासी प्रेमदीप पुत्र गोकुलराम उपाध्याय के साथ अपनी कथित ननद रीना की शादी करवाकर बाद में धोखा करने के केस में इंदौर के लक्ष्मीनगर निवासी निधि पत्नी लक्की शर्मा, धार जिले के मुकेश बारिया और स्मृतिनगर, छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी अजय पुत्र तिलकचंद जैन को शनिवार रात को गिरफ्तार कर बांसवाड़ा लाया गया। इनके लिए एएसआई विवेकभानसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल इंद्रजीतसिंह, महिला कांस्टेबल रेखा और राजकुमारी की टीम भेजी गई थी। टीम ने इनकी धरपकड़ की, तभी भनक पर दुल्हन रीना इलाका छोड़ गई। अब उसकी अलग से तलाश की जाएगी। आरोपी निधि, बिचौलिए मुकेश और अजय को रविवार को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस अब इनसे माल बरामदगी के प्रयास में है।
यह था मामला पुलिस के अनुसार परिवादी प्रेमदीप को के परिजनों ने 2021 में शादी के लिए अन्य शहरों में प्रयास किए। इस दौरान रिश्ते कराने वाले मध्यप्रदेश के मुकेश और अजय संपर्क में आए। इन्होंने रीना की फोटो दिखाया और उसके माता-पिता और भाई का निधन हो चुका होना बताकर पीछे केवल भाभी निधि होने की जानकारी दी। फिर ढाई लाख रुपए में रिश्ता कराना तय करने पर 11 हजार रुपए नकद लिए और जून,2021 में दो किस्तों में ऑनलाइन 2.39 लाख रुपए लेने के बाद मुहूर्त निकालकर बांसवाड़ा आने की बात कही। फिर कुछ समय बाद आरोपियों ने शादी कराने बांसवाड़ा आने से इनकार कर इंदौर बुलाया। इंदौर जाने पर कोर्ट परिसर में स्टाम्प पर लिखापढ़ी के बाद रीना से मंदिर में शादी करवाई गई। इसके बाद बांसवाड़ा आने के बाद दुल्हन रीना उपाध्याय से टलती रही। उसने शादी में चांदी के जेवर ही देने का उलाहना दिया तो ससुर ने सोने के जेवर लाकर दिए। इसी बीच, 1 अगस्त को रीना की भाभी निधि उसके भाई राकेश और भोजाई के साथ बांसवाड़ा आई। यहां रीना के भाई की मौत के बाद पहली राखी बताकर उसे साथ ले गई। फिर जब आठ दिन तक रीना नहीं लौटी, तब उपाध्याय ने बिचौलिए मुकेश और अजय से बात की और वे उसे अक्टूबर,2021 में लेकर आए। यहां एक महीना साथ रहने के बाद रीना ने फिर परिवार में शादी के बहाने जाने की बात कही तो उपाध्याय भी साथ गया। इंदौर में उसे धोखे का अहसास हुआ, जबकि बांसवाड़ा में घर की तिजोरी में रखे 62 हजार रुपए नहीं मिलने पर पिता ने फोन किया। इस बारे में पूछते ही रीना बिदक गई और पल्ला झाड़ते हुए यह कहकर धमकाकर भगा दिया कि अब लेने आया तो पुलिस केस कर जेल भेज दूंगी। तब वापसी कर उपाध्याय ने साजिश के तहत धोखाधड़ी के आरोप में गत 2 मार्च को कोतवाली में केस दर्ज कराया।
शातिर है कथित भाभी, अजय भी पुराना खिलाड़ी पुलिस की पूछताछ से पता चला कि भाभी बताकर रिश्ता जोडऩे वाली अनिता उर्फ निधि पटेल उसकी असली भाभी नहीं है। निधि के पिता जुगल उर्फ लक्क्की पटेल का निधन हो चुका है। उसने जिस युवक से अंतरजातीय विवाह किया, उसका भी निधन हो गया। मौत से पहले उसके पति ने रीना को मुंहबोली बहन बताया था। बाद में निधि और रीना साथ जुड़े और यह ठगी का खेल किया। इनके साथ रिश्ते करवाने वाला अजय भी ऐसे कामों का पुराना खिलाड़ी है। वह पहले भी शादियां करा चुका होने से पुलिस अब उसका पुराना रेकॉर्ड तलाश रही है।