बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : महिलाओं ने लगाए आरोप- हम गांव में शराब बिक्री बंद करना चाहते हैं और पुलिस हफ्ता लेकर बढ़ावा दे रही है

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाSep 15, 2018 / 01:23 pm

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : महिलाओं ने लगाए आरोप- हम गांव में शराब बिक्री बंद करना चाहते हैं और पुलिस हफ्ता लेकर बढ़ावा दे रही है

बांसवाड़ा : महिलाओं ने लगाए आरोप- हम गांव में शराब बिक्री बंद करना चाहते हैं और पुलिस हफ्ता लेकर बढ़ावा दे रही है
बांसवाड़ा. सदर थाना इलाके के ईसर वाला गांव में शराब बंदी को लेकर एकजुट हुई महिलाओं ने शुक्रवार को कलक्टर से गुहार लगाई। साथ ही स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप मढ़े। इलाके की महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से इलाके में शराब बंदी को लेकर प्रयास कर रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस हफ्ता लेकर अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद नहीं करने दे रही है। इससे कारोबार निरंतर फल फूल रहा है। महिलाओं ने बताया कि गांव के अधिकांश आदमी हर दिन शराब के नशे में धुत्त होकर आते हैं और घर में झगड़ा करते हैं। इससे घर का माहौल तो खराब होता ही है। इसके अलावा कलह की स्थितियां भी बनती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में शराब की अवैध रूप से बिक्री को लेकर कई बार मौखिक शिकायतें की गई हैं। इसके बाद भी पुलिस की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रन्हा है। अगर अब जल्द ही अवैध रूप से संचालित शराब के अडडों का बंद नहीं किया गया तो रास्ता रोकने जैसे आंदोलन किए जाएंगे।
हर गांव में देसी के साथ अंगे्रजी
इधर, जानकारों के अनुसार यूं तो जिलेभर में देसी एवं हथकड़ शराब की भट्टियों एवं ढाबों की भरमार है, लेकिन इनके साथ अंग्रेजी, नकली व राजस्थान में प्रतिबंधित शराब की बिक्री भी हो रही है। जिले के बॉर्डर इलाके सल्लोपाट, पाटन एवं अन्य थाना इलाकों में तो इनकी भरमार है। इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नकली, राजस्थान में प्रतिबंधित शराब की बड़े स्तर पर बिक्री होती है। इसके बावजूद थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से पुख्ता कार्रवाईयां नहीं की जाती है। इससे अवैध शराब का कारोबार निरंतर बढ़ता ही जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.