मृतका के पीहर पक्ष के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। मृतका के पिता भुवासा निवासी मोगजी पुत्र पूंजिया यादव ने सुजाजी का गड़ा निवासी मृतका के पति देवेन्द्र, ससुर मीठालाल, सास, देवर, काका ससुर व एक अन्य के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे इत्तला मिली कि उसकी लडक़ी रेखा की मौत हो गई है। ससुराल वाले उसको सागवाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे हैं। उसने मृतका के ससुर, पति को फोन पर संपर्क किया, किंतु किसी ने फोन नहीं उठाया और ना ही रेखा की मौत की सूचना दी। वह परिवार के लोगों के साथ सागवाड़ा चिकित्सालय पहुंचा तो ससुराल का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
रिपोर्ट के अनुसार रेखा का विवाह 18 मई, 2015 को देवेंद्र पुत्र मीठालाल यादव से किया था। रेखा के एक पुत्र और एक पुत्री है। शादी के दो वर्ष बाद आए दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। गत 18 मई को मृतका रेखा ने अपने भाई कल्पेश को फोन करके बताया था कि उसके पति पांच लाख रुपए की मांग कर मारपीट कर रहे हैं। भाई ने उसे ले जाने की बात कही थी। रिपोर्ट में रेखा की हत्या का आरोप लगाया है।
पीहर पक्ष को सौंपा शव
मामले में परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। तीन चिकित्सकों के दल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने शव पीहर पक्ष के लोगों को सुपुर्द किया। इस दौरान मृतका के ससुराल पक्ष के लोग नदारद रहे। वहीं ससुराल पक्ष के कुछ अन्य परिजन मोर्चरी से कुछ दूर खड़े रहे। बाद में उन्होंने शव ले जाने की बात कही, किंतु मृतका के भाई व पिता ने ससुराल के परिवार का कोई सदस्य नहीं होने से शव देने से इंकार कर दिया।