बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : भरी दोपहरी में लकड़ी काटने गए मजदूर ने पानी पीया और अचानक हो गई मौत, गांव में फैली सनसनी…

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 17, 2019 / 03:38 pm

deendayal sharma

बांसवाड़ा : भरी दोपहरी में लकड़ी काटने गए मजदूर ने पानी पीया और अचानक हो गई मौत, गांव में फैली सनसनी…

बांसवाड़ा. सदर थाना इलाके के टिम्बा गामड़ी गांव में मंगलवार को लकड़ी काटने गए बुजुर्ग ने पानी पीया और वहीं ढेर गया। रात को जब पुलिस तक सूचना पहुंची तो पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने की व्यवस्था करवाई। थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारीया ने बताया कि टिम्बा गामड़ी निवासी रंगजी (62) पुत्र भोगजी गांव में ही एक रेबारी के घर दोपहर के समय लकड़ी काटने के लिए गया था। दोपहर करीब बारह बजे बुजुर्ग ने पानी पीया इसके बाद वह वहीं ढेर हो गया। इस घटनाक्रम को लेकर पहले तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से पूरे मामले का सुलटारा करना चाहा। इसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां बुजुर्ग की मौत की सूचना देने के साथ ही कारणों की जांच करने की मांग रखी। इस पर रात के समय पर जब पुलिस को सूचना लगी तो साढ़े नौ बजे शव को मोर्चरी में रखवाया गया। सीआई ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम के बाद वस्तुस्थिति सामने आएगी। मामले को पुलिस ने अभी मर्ग माना है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : भरी दोपहरी में लकड़ी काटने गए मजदूर ने पानी पीया और अचानक हो गई मौत, गांव में फैली सनसनी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.