scriptबांसवाड़ा : आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला में बच्चों को बताए परीक्षा का तनाव दूर करने के अचूक उपाय | Workshop of Art of Living in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला में बच्चों को बताए परीक्षा का तनाव दूर करने के अचूक उपाय

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 18, 2019 03:46:06 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : आर्ट ऑफ लिविंग की कार्यशाला में बच्चों को बताए परीक्षा का तनाव दूर करने के अचूक उपाय

बांसवाड़ा. आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य चैप्टर की ओर से परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए प्रबंधन कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें 80 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डीडीसी सदस्य नरेश नगावत ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग टीचर सिद्धार्थ पांडे ने बच्चों व अभिभावकों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्ति, मन को शांत रखने, ध्यान, स्वयं को परीक्षा के लिए तैयार रखने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में प्रशिक्षक धर्मेश नागर, नितिन याग्निक, रवि खत्री एवं हितेश पटेल ने सेवाएं दी। संस्था के कैलाश मूंदड़ा ने बताया कि 19 से 24 फरवरी तक युवान नामक यूथ स्पेशल हैप्पीनेस कोर्स दयानंद सेवाश्रम रातीतलाई में सुबह साढ़े छह से साढ़े नौ और शाम छह से रात नौ बजे तक होगा। इसके लिए अब तक 100 लोगों ने पंजीयन कराया है। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग प्रणेता श्रीश्री रविशंकर द्वारा प्रदत विभिन्न प्रक्रियाओं एवं योग, प्राणायाम, ध्यान के माध्यम से जीवन में शांति खुशहाली एवं तनाव मुक्ति की प्रक्रियाओं को सिखाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो