बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : सिरफिरे ने अनर्गल बातें लिखकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेज दिया ई-मेल, पुलिस ने आरोपी को धरा और..

Defense Minister Rajnath Singh News, Banswara Crime News : संदेह पर कराया मेडिकल मुआयना, दिमागी हालत सही नहीं होने की पुष्टि

बांसवाड़ाJun 06, 2020 / 04:50 pm

Varun Bhatt

बांसवाड़ा : सिरफिरे ने अनर्गल बातें लिखकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेज दिया ई-मेल, पुलिस ने आरोपी को धरा और..

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी कस्बे के एक जने ने पिछले दिनों अनर्गल बातें लिखकर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ई-मेल कर दिया। इसकी सूचना पर राज्य सरकार सरकार और पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई। मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश पर पुलिस ने तस्दीक के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि इस संबंध में सीएमओ के निर्देश पर डीजीपी का आदेश आया। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी मुकेश कलाल मनोरोगी होना सामने आया है। उसे पाबंद करवाया गया है।
बांसवाड़ा में यहां 10 मिनट के अंधड़ में उजड़े 40 आशियाने, 3 परिवारों के मकान धराशायी

इधर, प्रकरण में आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि पूछताछ में मुकेश ने कोई जानकारी नहीं दी। उसके परिजनों से पता चला कि मुकेश की कुछ अर्से से दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह पहले कुवैत में था। वहां भी उसने किसी ब्रिटिश कंपनी द्वारा साजिश के तहत उसके पीछे सेटेलाइट के जरिए निगरानी होना बताई। कुवैत से वापसी के बाद भी उसने सीएमओ, पीएमओ तक ऐसे ई-मेल किए, जिसका कोई आधार नहीं है। मुकेश का मेडिकल मुआयना करवाया गया, जिससे भी दिमागी स्थिति सही होने की पुष्टि हुई है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : सिरफिरे ने अनर्गल बातें लिखकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भेज दिया ई-मेल, पुलिस ने आरोपी को धरा और..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.