scriptबांसवाड़ा : महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, युवाओं ने पकडकऱ जंगल में छोड़ा | Youngsters rescue cobra snake in MG hospital banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, युवाओं ने पकडकऱ जंगल में छोड़ा

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 16, 2020 06:09:02 pm

Mahatma Gandhi Hospital Banswara : कोबरा प्रजाति के सांप को युवाओं ने किया रेस्क्यू

बांसवाड़ा : महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, युवाओं ने पकडकऱ जंगल में छोड़ा

बांसवाड़ा : महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में कोबरा सांप निकलने से मची अफरा-तफरी, युवाओं ने पकडकऱ जंगल में छोड़ा


बांसवाड़ा. जिले में मानसूनी सीजन आने के साथ ही अब सर्प सहित विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु अपने बिलों और स्थानों से बाहर आने लगे है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के अगले हिस्से में शाम को कोबरा प्रजाति का एक सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई। सांप देखकर लोग डर से इधर- उधर भागे। वहां उपस्थित लोगों में से किसी द्वारा सूचना मिलने पर स्नैक कैचर के साथ कुछ युवा पहुंचे। जिन्होंने सांप को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा।
बांसवाड़ा : पंचाल समाज ने मृत्यु भोज और शादी में डीनर को बताया अनावश्यक खर्च, लगाई पाबंदी

वन्यजीव को सुरक्षित जंगल में छोड़ा
इधर, परतापुर सर्वेश्वर गोशाला टीम के सदस्यों ने जीवदया का संकल्प लेकर वन्यजीवों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है। टीम द्वारा सोमवार को आशापुरा मोड़ के आगे घायल पड़े मोर को रेस्क्यू पर वनविभाग नर्सरी परतापुर लाकर कार्मिकों को सुपुर्द किया। टीम सदस्यों मयंक डाबी, मिलिंद आचार्य, मनन भट्ट, अविनाश डामोर, मुकुल पंड्या आदि बकायदा सोशल मीडिया पर कई ग्रुपों में लोगों से वन्यजीवों को लेकर टीम को सूचित करने की अपील भी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो