scriptट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत के बाद चलता रहा भांजगड़ा, आखिरकार 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार | Youth died in tractor collision in Kushalgarh | Patrika News

ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत के बाद चलता रहा भांजगड़ा, आखिरकार 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 22, 2019 12:51:29 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Accident In Banswara : कुशलगढ़ थाना इलाके का मामला, समझौता नहीं होने तक शव नहीं ले जाने पर अड़े रहे ग्रामीण

ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत के बाद चलता रहा भांजगड़ा, आखिरकार 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार

ट्रैक्टर हादसे में युवक की मौत के बाद चलता रहा भांजगड़ा, आखिरकार 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना इलाके के बिहारीपुरा गांव में शनिवार की रात एक युवक की टै्रक्टर की चपेट में आने से हुई मौत के करीब 45 घंटे बाद सोमवार की शाम को पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व मौताणे की मांग को लेकर ग्रामीण आपस में भांजगड़ा करते रहे। इस बीच कुशलगढ़ थाना पुलिस ने कई बार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण समझौता नहीं होने तक शव का पीएम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके चलते युवक का शव कुशलगढ़ की मोर्चरी में ही पड़ा रहा। वारदात के दूसरे दिन रविवार को एवं तीसरे दिन सोमवार को दिनभर भागजड़ा चला। दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझौता तय हुआ तो शाम पांच बजे पोस्टमार्टम हुआ और फिर शव ग्रामीणों को सौंपा गया। पुलिस के अनुसार बिहारी पुरा निवासी सोहन (50) पुत्र धीरजी डामोर की शनिवार रात करीब आठ बजे एक टै्रक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर काफी देर तक पुलिस ने ग्रामीणों में समझाइश कर बड़ी जद्दोजहद के बाद शव को उसी रात स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद अगले दिन भी दिनभर भांजजड़ा चला लेकिन इसमें बात नहीं बनी। सोमवार को किसी तरह समझौते होने पर शव का अंतिम संस्कार हुआ। इस भांजगड़े के दरम्यान ग्रामीणों के मध्य कई बार विवाद की स्थितियां भी बनी, लेकिन कुछ लोगों के प्रयासों से पूरा विवाद वहीं शांत हो गया। कई बार पुलिस ने भी कई बार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी मांगों पर ही अड़े रहे। ग्रामीण प्रकरण में भांगजड़ा नहीं होने तक शव को लेने के लिए तैयार नहीं हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो