scriptदशहरे पर मेले में घुमने गए युवकों पर 6-7 जनों ने किया लात-घूसों और लठ से हमला, मारपीट में घायल एक युवक की उदयपुर में मौत | Youth injured in assault, died during treatment in Banswara | Patrika News

दशहरे पर मेले में घुमने गए युवकों पर 6-7 जनों ने किया लात-घूसों और लठ से हमला, मारपीट में घायल एक युवक की उदयपुर में मौत

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 12, 2019 01:53:33 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Man Died In Hospital : घायल युवक की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव को लाया जाएगा

दशहरे पर मेले में घुमने गए युवकों पर 6-7 जनों ने किया लात-घूसों और लठ से हमला, मारपीट में घायल एक युवक की उदयपुर में मौत

दशहरे पर मेले में घुमने गए युवकों पर 6-7 जनों ने किया लात-घूसों और लठ से हमला, मारपीट में घायल एक युवक की उदयपुर में मौत

बांसवाड़ा. आंबापुरा थाना इलाके के दशहरा मेले के अवसर पर किसी बात को लेकर हुई मारपीट की वारदात में घायल एक युवक ने शुक्रवार को उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जैसे ही गांव एवं पुलिस तक पहुंची तो ऐहतियात के तौर पर पुलिस मृतक के गांव पहुंची और वहां परिजनों में समझाइश की। पुलिस के अनुसार पीएम के बाद शव को यहां लाया जाएगा। एसआई कीरेन्द्र ने बताया कि आठ अक्टूबर को छोटी बदरेल गांव में रावण दहन एवं मेले का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर खड़देव केसरपुरा निवासी राजेश पुत्र प्रभु मईड़ा अपने चाचा के लडक़े विश्राम पुत्र कालूराम दामा, सीताराम पुत्र दौलसिंह सहित अन्य मेले में गए थे। इसी दरम्यान गामदा गांव के विनोद पुत्र बावजी, कालू उर्फ संयज पुत्र रायचंद सहित छह-सात अन्य आए और आते ही उन्होंने लात घूंसों एवं लठ से हमला बोल दिया। इसमें विश्राम एवं राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पहले महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया। इसके बाद विश्राम की गंभीर स्थिति पर आठ अक्टूबर की रात को ही उसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार शाम करीब चार बजे उसकी मौत की सूचना पुलिस थाने तक पहुंची। पुलिस के अनुसार थाने से पुलिस जाप्ता पीएम करवाने के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट की वारदात की पुलिस ने आठ तारीख को ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो