scriptश्रावण मास में लखनऊ से ज्योतिर्लिंग की हवाई यात्रा, जानें कितना आएगा खर्च | Air Travel of Jyotirling from Lucknow during Shrawan Month | Patrika News

श्रावण मास में लखनऊ से ज्योतिर्लिंग की हवाई यात्रा, जानें कितना आएगा खर्च

locationबाराबंकीPublished: Jun 25, 2022 11:02:29 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए श्रावण मास में दो ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के साथ महेश्वर और मान्डू के स्थानीय भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 05.08.2022 से 10.08.2022 तक 05 रात्रि व 06 दिन का आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा लॉंच किया जा रहा है।

special-train-from-anand-vihar-to-udhampur-from-may-2.jpg

Special Train Started For Railway Recruitment 2022 Exam in Patna

यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए श्रावण मास में दो ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के साथ महेश्वर और मान्डू के स्थानीय भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज 05.08.2022 से 10.08.2022 तक 05 रात्रि व 06 दिन का आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा लॉंच किया जा रहा है। इसके अर्न्तगत उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट एवं नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जायेगा।
पैकेज में मिलेंदी ये सारी सुविधाएं

इस पैकेज में लखनऊ से इन्दौर जाने/आने की यात्रा फ्लाइट द्वारा, तीन सितारा होटल में ठहरने एवं खानपान की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 28,850 रुपये व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 27,150 रुपये है। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 23,750 रुपये (बेड सहित) होगा। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गयी है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Vigyan Bharati Convention: सीएम योगी बोले- ज्ञान जहां से भी आए, अपनी दृष्टि को खुला रखिये, वैज्ञानिकों के लिए भी बड़ा संदेश

इन मंदिरों का कराया जाएगा भ्रमण

सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज के अर्न्तगत उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर, नर्मदा नदी, मान्डू में रानी रूपमती पवेलियन, जहाज महल, हिंडोला महल, इको पॉइंट एवं नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो