scriptबेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुची मंत्री अनुपमा जायसवाल | Anupama Jaiswal in Basic Sports Competition in Barabanki | Patrika News

बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुची मंत्री अनुपमा जायसवाल

locationबाराबंकीPublished: Dec 06, 2017 10:00:41 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा मंत्री से मिलकर ज्ञापन देने के प्रयास को पुलिस ने किया नाकाम.

Anupama Jaiswal

Anupama Jaiswal

बाराबंकी. बाराबंकी के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय बेसिक एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय क्रियाशीलता प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आज यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह बाराबंकी पहुंचे। कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर गंगा परिसर में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन कर रहे सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभागीय मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलकर उनको अपना ज्ञापन देना चाहा जिसे पुलिस बल ने विफल कर दिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मायूस होकर कार्य पर वापस जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- विहिप अध्यक्ष ने कहा पूर्वज के अधूरे कार्य को पूरा कर श्री राम मंदिर का निर्माण करना है

बाराबंकी के पुलिस लाईन मैदान में जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल एवं राज्यमंत्री संदीप सिंह थे। कार्यक्रम में जिले के सभी 15 ब्लॉकों के छात्र-छात्रा एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राएं भाग ले रही थी। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बेहतरीन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त भाजपा विधायक गण एवं लोकसभा सांसद प्रियंका सिंह रावत मौजूद थे। जिले में बेसिक शिक्षा मंत्री के आने की सूचना पाकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा बयान कर उन्हें ज्ञापन देना चाहा, लेकिन गेट पर मौजूद पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके प्रयास को विफल करते हुए उन्हें वापस लौटने को मजबूर कर दिया। इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मंत्री से मिले बिना ही वापस लौट गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो