बाराबंकी

अयोध्या में भूमि अधिग्रहण में भेदभाव, किसानों को कहीं दे रही है 70 लाख रुपए तो कहीं 10 लाख रुपए बीघा मुआवजा : अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि सरकार अयोध्या जनपद में एयरपोर्ट और हाइवे के नाम पर किसानों की बेशकीमती जमीन का अधिग्रहण कर रही है और मुआवजे में जबरदस्त भेदभाव कर रही है।

बाराबंकीSep 03, 2020 / 02:05 pm

Mahendra Pratap

अयोध्या में भूमि अधिग्रहण में भेदभाव, किसानों को कहीं दे रही है 70 लाख रुपए तो कहीं 10 लाख रुपए बीघा मुआवजा : अजय कुमार लल्लू

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि सरकार अयोध्या जनपद में एयरपोर्ट और हाइवे के नाम पर किसानों की बेशकीमती जमीन का अधिग्रहण कर रही है और मुआवजे में जबरदस्त भेदभाव कर रही है। कहीं मुआवजे के नाम पर किसानों को 70 लाख रुपए बीघा तो कहीं किसानों को 10 लाख रुपए बीघा मुआवजा दे रही है जो भूमि अधिग्रहण कानून का खुला उल्लंघन है।
भूमि अधिग्रहण में बरते जा रहे भेदभाव को लेकर कांग्रेस आन्दोलन के मूड में आ गयी है। आज अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने बाराबंकी में हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहाकि, आज कांग्रेसजन किसानों से मिलने जा रहे थे मगर योगी सरकार के इशारे पर प्रशासन ने आगे जाने नही दिया है लेकिन सरकार के इस दमनकारी नीति के आगे कांग्रेस झुकेगी नहीं। इसके लिए हम लाठी भी खायेंगे और जेल भी जाएंगे लेकिन किसानों के साथ नाइंसाफी नही होने देंगे। सरकार द्वारा उनपर लगाए जा रहे मुकदमों के बारे में कहा कि राजनीति में मुकदमे, इनाम और जेल घर की तरह होता है हम इससे घबराते नहीं है।

Home / Barabanki / अयोध्या में भूमि अधिग्रहण में भेदभाव, किसानों को कहीं दे रही है 70 लाख रुपए तो कहीं 10 लाख रुपए बीघा मुआवजा : अजय कुमार लल्लू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.