scriptजब खेत में घुस कर डीएम और एसपी करने लगे धान की रोपाई, वजह पता लगी तो लोगों को मजा आ गया | Barabanki DM SP Farm Paddy Transplanting villagers Shocked | Patrika News

जब खेत में घुस कर डीएम और एसपी करने लगे धान की रोपाई, वजह पता लगी तो लोगों को मजा आ गया

locationबाराबंकीPublished: Jun 30, 2020 07:23:32 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

बाराबंकी में आज एक गांव में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला यहां पानी से लबालब भरे खेत में घुस कर डीएम और एसपी धान की रोपाई करते दिखाई दिए।

जब खेत में घुस कर डीएम और एसपी करने लगे धान की रोपाई, वजह पता लगी तो लोगों को मजा आ गया

जब खेत में घुस कर डीएम और एसपी करने लगे धान की रोपाई, वजह पता लगी तो लोगों को मजा आ गया

बाराबंकी. बाराबंकी में आज एक गांव में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला यहां पानी से लबालब भरे खेत में घुस कर डीएम और एसपी धान की रोपाई करते दिखाई दिए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ पूरा प्रशासनिक अमला धान की रोपाई करते नज़र आये। यह प्रशानिक अमला इधर से गुजर रहा था कि खेत में काम कर रही महिलाओं को देख कर खुद मैदान में उतर आये और धान की रोपाई करने लगे।
बाराबंकी में आज हमेशा से एसी कमरे के आफिस में रहने वाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कीचड़ भरे खेत में धान की रोपाई करते नज़र आये। जिलाधिकारी के साथ पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला धान की रोपाई करता नज़र आया। दरअसल यह मामला बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के गाँव टाडपुर तुरकौली का है और यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थी तभी जिलाधिकारी और एसपी इस रास्ते से गुजर रहे थे और उनकी नज़र खेत में धान लगा रही महिलाओं पर पड़ी फिर पूरा प्रशानिक अमला रुक गया और जिले के यह आला अधिकारी भी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए धान की रोपाई करने लगे।
जिलाधिकारी की डाक्टर आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक डाक्टर अरविन्द चतुर्वेदी के उत्साहवर्धन के इस अनोखे तरीके की चर्चा आज पूरे जनपद में हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो