Barabanki News: 10 दिन पहले मरे नाती के साथ रह रही थीं नानी, कूलर के सामने पुलिस को मिली लाश
बाराबंकीPublished: Jun 26, 2023 04:19:24 pm
Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक मामला सामने आया है जहां नानी अपने मरे हुए नाती के साथ रह रही थी।
बाराबंकी शहर के मोहारीपुरवा मोहल्ले में रविवार शाम एक बुजुर्ग महिला को नाती के शव के साथ रहते हुए पाया गया। शव को कीड़े खा रहे थे। वो बुजुर्ग महिला उस लड़के की नानी है। मौके पर पहुंची सीओ और कोतवाल हकीकत जानने के बाद दंग रह गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस महिला के इलाज की व्यवस्था कराने में लगी है। परिवारवालों को सूचना दे दी गई है।