scriptbarabanki news In the case of recovery of drugs worth 300 crore, absconding two arrested | 300 करोड़ की ड्रग्स की बरामदगी मामले में ड्रग्स माफिया का फरार भाई साथी सहित गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी | Patrika News

300 करोड़ की ड्रग्स की बरामदगी मामले में ड्रग्स माफिया का फरार भाई साथी सहित गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी

locationबाराबंकीPublished: Oct 10, 2023 10:32:32 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Barabanki News: उत्तर प्रदेश STF के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस की पुणे क्राइम ब्रान्च ने बाराबंकी से दो ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुणे से हुई 300 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी में दोनों की तलाश थी।

barabanki news In the case of recovery of drugs worth 300 crore absconding two arrested
Barabanki News
Barabanki News: जनपद में एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस की पुणे क्राइम ब्रान्च के साथ संयुक्त अभियान में दो ड्रग्स माफिया गिरफ्तार हुए हैं। 4 अगस्त 2023 नासिक में बरामद 150 किलो एमडी (ड्रग्स) (कुल कीमत 300 करोड़) की बरामदगी के बाद से दोनों की तलाश थी। दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब दोनों बहराइच के रास्ते नेपाल भागने के प्रयास में थे। पकड़े गए माफियाओं में से एक भूषण अनिल पाटिल ड्रग माफिया ललित पाटिल का सगा छोटा भाई है व अभिषेक बिलास बालकवड़े ललित पाटिल के ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य प्रबंधक है। ये दोनों साल 2014 से मुंबई के रेव पार्टियों और पब्स में ड्रग्स की सप्लाई का काम कर रहे थे। फिलहाल पुणे क्राइम ब्रांच उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.