scriptजर्जर हो चुका बाराबंकी पुलिस क्लब अब बना शानदार गेस्ट हाउस, एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन | Barabanki police club inaugurate by IG SN Sabat in Barabanki | Patrika News

जर्जर हो चुका बाराबंकी पुलिस क्लब अब बना शानदार गेस्ट हाउस, एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन

locationबाराबंकीPublished: Aug 17, 2020 10:00:40 am

इस नवनिर्मित पुलिस क्लब का अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

जर्जर हो चुका बाराबंकी पुलिस क्लब अब बना शानदार गेस्ट हाउस, एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन

बाराबंकी पुलिस क्लब एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन, देखें वीडियो,बाराबंकी पुलिस क्लब एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन, देखें वीडियो,जर्जर हो चुका बाराबंकी पुलिस क्लब अब बना शानदार गेस्ट हाउस, एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन

बाराबंकी. जिले का पुलिस क्लब जो बिल्कुल जर्जल हालत में पहुंच चुका था उसका जिले के एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी और उनकी टीम के द्वारा जीर्णोधार करवाया गया। जिसके बाद यह क्लब आज एक शानदार गेस्ट हाउस के रूप में तैयार हो चुका है। इस नवनिर्मित पुलिस क्लब का अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस पुलिस क्लब की दुर्दशा का मामला यहां ट्रांसफर के बाद रहने आए इंस्पेक्टर दर्शन यादव ने उठाया था। उनके प्रयासों को भी आज सफलता मिली है अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने भी इसकी प्रशंसा की।
इन्होंने उठाया था मुद्दा

दर्शन यादव ने बताया कि साल 2016 में वह ट्रांसफर होकर बाराबंकी आए थे और इसी पुलिस क्लब में उनका पहला ठिकाना बना था। उस समय इस क्लब की अवस्था काफी जर्जर थी और यहां खाने और रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने क्लब की इस बुरी हालत के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक को बताया उसके बाद इसे लेकर काम शुरू हुआ, जो आज पूरा हो चुका है। जिसके बाद आज यहां एक बेहतरीन गेस्ट हाउस बन सका है।
बाराबंकी पुलिस की तारीफ

वहीं इस पुलिस क्लब का उद्घाटन करने बाराबंकी आए अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने बताया कि ये भवन एकदम जर्जर हालत में था, जिसका पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम के द्वारा जीर्णोधार किया गया। इसमें वो लोग रहते हैं जो दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर आते हैं। जबतक उनकी तैनाती नहीं हो जाती, तब तक वह यहीं रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस क्लब में 20 पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रह सकते हैं। अब इस क्लब में सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। इसके लिए मैं बाराबंकी पुलिस को बधाई देता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाराबंकी पुलिस को कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए भी बधाई देता हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो