बांदा जाएगी बाराबंकी पुलिस, जुडिशियल प्रक्रिया का होगा अनुपालन- एसपी बाराबंकी
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
Published: 09 Apr 2021, 11:50 AM IST
बाराबंकी. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाराबंकी पुलिस मुख्तार अंसारी की मुसीबत को और बढ़ाने वाली है। एसपी बाराबंकी के मुताबिक अब उनकी पुलिस इस माफिया डॉन से पूछताछ के लिए बांदा भी जाएगी और मुख्तार के मददगारों का पता लगा कर उन पर सख्त कार्रवाई भी करेगी। वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण के मुकदमे में गिरफ्तार मुख्तार के गुर्गे की जमानत अर्जी को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी है। दरअसल जिला कारागार में कैद मऊ के राजनाथ यादव ने सीजेएम कोर्ट पर जमानत अर्जी अपने वकील के माध्यम से डाली थी।
अब पाइए अपने शहर ( Barabanki News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज