Nag Panchami: यूपी के इस मंदिर में लगती है सांपों की अदालत, गुरु पूर्णिमा से नाग पंचमी तक लगता है मेला
बाराबंकीPublished: Aug 17, 2023 06:22:54 pm
Nag Panchami: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मंदिर है। जहां सांपों की अदालत लगती है। इसमें नाग देवता जहरीले सांपों को दिशा-निर्देश देते हैं। अगर आपको इसपर यकीन नहीं है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
Nag Panchami: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मंदिर है। जहां सांपों की अदालत लगती है। इसमें नाग देवता जहरीले सांपों को दिशा-निर्देश देते हैं। बाराबंकी जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड पर मजीठा गांव स्थित है। नागदेवता का यह मंदिर मजीठा गांव में ही है। वैसे तो यहां श्रद्धालुओं का तांता हमेशा लगा रहता है, लेकिन सावन मास में नागपंचमी के दिन यहां सांपों की विशेष अदालत लगती है। इसमें नागदेवता जहरीले सांपों को श्रद्धालुओं को पीड़ा मुक्त करने का निर्देश देते हैं।