अस्पताल में इंजेक्शन के बाद 4 घंटे बेहोश पड़ी रहीं महिलाएं, कहां गायब हो गए थे डॉक्टर?
बाराबंकीPublished: Feb 11, 2023 09:06:38 pm
Barabanki News: नसबंदी कराने आई महिलाओं को इंजेक्शन देकर डाक्टर बिना ऑपरेशन किए हो गए।
बाराबंकी जिले में नसबंदी के लिए आई महिलाओं को CHC के डाक्टरों ने एनेस्थीशिआ का इंजेक्शन लगा दिया। मामले की जानकारी तब हुई जब जिले से आने वाली टीम नसबंदी करने पहुंची। अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को देखकर टीम ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। बिना ऑपरेशन किए वो वहां से वापस लौट गए।