script

मिड डे मील में करोड़ो रुपयों के घोटाले का हुआ खुलासा, बीएसए का बाबू इतने लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

locationबाराबंकीPublished: May 18, 2019 08:06:50 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

शिक्षा विभाग में बच्चों के भरण पोषण के लिए आवंटित रुपयों का किस तरह बंटाधार हो रहा है, इसका खुलासा बाराबंकी में हुआ।

Barabanki Police

Barabanki Police

बाराबंकी. शिक्षा विभाग में बच्चों के भरण पोषण के लिए आवंटित रुपयों का किस तरह बंटाधार हो रहा है, इसका खुलासा बाराबंकी में हुआ। यहां साढ़े चार करोड़ के मिड डे मील घोटाले में बीएसए के बाबू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 21 लाख रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक यह बाबू बीएसए ऑफिस में एक गिरोह चला रहा था। यह लोग मिड डे मील के खातों में आया पैसा फर्जी रूप से बनाए गए खाते में ट्रांसफर कर रहे थे। बीते सालों में इन लोगों ने मिलकर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकवादियों से भिड़ंत में शहीद हुआ यूपी का लाल, भावुक अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात

पुलिस अधीक्षक ने दिया बयान-

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि बीएसए ऑफिस में मिड डे मील में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था। जिसमें क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जा रही है। इसी मामले में बीएसए ऑफिस में तैनात एक क्लर्क अखिलेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर लगभग 21 लाख रुपए इनके घर से बरामद किए गए है। जांच में सामने आया है कि यह पूरा गिरोह बीएसए ऑफिस में काम करता था। जो भी पैसा मिड डे मिल के खातों में आता था, उसे यह लोग अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया करते थे। पिछले 5 सालों में इन लोगों ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। एसपी के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है और कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। जो भी दोषी सामने आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो