scriptसांसद उपेंद्र रावत ने मदद को बढ़ाए हाथ, एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में जमा कराया, सांसद निधि से 1 करोड़ कोरोना के लिए दिए | BJP MP Upendra Singh Rawat donation against coronavirus | Patrika News
बाराबंकी

सांसद उपेंद्र रावत ने मदद को बढ़ाए हाथ, एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में जमा कराया, सांसद निधि से 1 करोड़ कोरोना के लिए दिए

उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे यह अनुरोध किया है कि उक्त राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में किया जाए…

बाराबंकीApr 02, 2020 / 09:01 am

नितिन श्रीवास्तव

सांसद उपेंद्र रावत ने मदद को बढ़ाए हाथ, एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में जमा कराया, सांसद निधि से 1 करोड़ कोरोना के लिए दिए

सांसद उपेंद्र रावत ने मदद को बढ़ाए हाथ, एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में जमा कराया, सांसद निधि से 1 करोड़ कोरोना के लिए दिए

बाराबंकी. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश के क्षमतावान नागरिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुसार सहायता भी दे हे हैं। ऐसे में बाराबंकी के भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की दरियादिली भी सामने आई है। सांसद ने अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये और अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर जनका के प्रति अपना फर्ज निभाया है। उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे यह अनुरोध किया है कि उक्त राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में किया जाए।
सांसद ने इस दौरान बताया कि आज पूरी दुनिया इस महामारी से पीड़ित है और यह बीमारी भारत में भी अपनी जड़ें जमाने के लिए आतुर है। मगर भारत ने इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ रखी है। जिसमें धन की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। देश के कई क्षमतावान नागरिक इसमें सहयोग कर भी रहे हैं। उसी क्रम में मेरे द्वारा भी प्रधानमंत्री से यह अनुरोध किया गया है कि वह उनकी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये की राशि और उनका एक माह का वेतन इस लड़ाई में एक योगदान के रूप में खर्च करें।

Home / Barabanki / सांसद उपेंद्र रावत ने मदद को बढ़ाए हाथ, एक माह का वेतन पीएम राहत कोष में जमा कराया, सांसद निधि से 1 करोड़ कोरोना के लिए दिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो