script

सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जिला अस्पताल में कोविड हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

locationबाराबंकीPublished: May 17, 2021 08:38:30 am

बाराबंकी के जिला अस्पताल में 30 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया।

जनता ऑक्सीजन के लिए जब कर रही थी त्राहि-त्राहि, तब कहां थे सांसद सांसद जी? अब तालियां बटोरने के लिए अचानक हुए अवतरित

जनता ऑक्सीजन के लिए जब कर रही थी त्राहि-त्राहि, तब कहां थे सांसद सांसद जी? अब तालियां बटोरने के लिए अचानक हुए अवतरित

बाराबंकी. बाराबंकी के जिला अस्पताल में 30 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया और इसका शुभारंभ करने के लिए जिले के भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत और जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने इस दौरान सांसद को अस्पताल की विशेषताओं के सम्बन्ध में बताया।
कोरोना से लड़ाई में कारगर

सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज जिला अस्पताल में कोविड के अस्पताल का शुभारंभ हुआ है। इससे पहले हमारे जिले में हिन्द, मेयो और आस्था हॉस्पिटल ही कोविड अस्पताल थे, अब जिला चिकित्सालय में 30 बेड से शुरुआत हो रही है और इसकी क्षमता को देखते हुए बेड का विस्तार किया जाएगा। तीन अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाने का अनुरोध किया गया था, जिसमें पहला आज हो रहा है। शेष भी जल्द शुरू हो जाएंगे। जिससे जनता को राहत मिलेगी और कोरोना से लड़ाई में भी यह कारगर सिद्ध होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो