scriptटिकट कटने के बाद मतदान करने आईं सांसद ने कहा – परिणाम के बाद पता चलेगा कौन कितना भारी | BJP MP who didnt get ticket says result will reveal who's stronger | Patrika News
बाराबंकी

टिकट कटने के बाद मतदान करने आईं सांसद ने कहा – परिणाम के बाद पता चलेगा कौन कितना भारी

मतदान करने आईं सांसद ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और मैंने भी और मेरे परिवार ने भी अपने इस अधिकार का प्रयोग किया है।

बाराबंकीMay 06, 2019 / 11:04 pm

Abhishek Gupta

priyanka rawat

priyanka rawat

बाराबंकी. बाराबंकी से भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दें कि प्रियंका सिंह रावत का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया है और उनकी जगह उपेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा गया है। मतदान करने आईं प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और मैंने भी और मेरे परिवार ने भी अपने इस अधिकार का प्रयोग किया है। प्रियंका सिंह रावत ने कहा कि नतीजों के लिए 23 तारीख का इंतज़ार करना चाहिए।
बाराबंकी की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने जिला मुख्यालय के बड़ेल पोलिंग बूथ पर वोट डाला। प्रियंका सिंह रावत ने सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। प्रियंका सिंह रावत ने कहा मतदान करना सभी का प्रथम कर्तव्य है और अपने इसी कर्तव्य को निभाने के लिए वह मतदान करने आई हैं और उन्होंने ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार ने मतदान किया है।
ये भी पढ़ें- पांचवें चरण का मतदान खत्म, यहां जमकर हुआ बवाल, अमेठी में हुआ यह

टिकट न दिए जाने पर कहा यह-

प्रियंका सिंह रावत से जब पूछा गया कि अगर उनको टिकट दिया जाता तो शायद विरोधियों का पलड़ा इतना भारी न होता, तो उन्होंने कहा कि कौन भारी है और कितना भारी है, यह 23 तारीख को परिणाम आने के बाद पता चलेगा। आपको बता दें कि भाजपा ने प्रियंका का टिकट काटकर इस बार जैदपुर विधायक उपेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया मैदान में है, तो गठबंधन से धुरंधर प्रत्याशी राम सागर रावत हैं।
वहीं विकास न होने के कारण मंझलेपुर के ग्रामीणों द्वारा मतदान का वहिष्कार किए जाने व जिलाधिकारी को मौके पर बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को वहाँ जाना चाहिए था। जब नेता जा सकते हैं, तो अधिकारी क्यों नहीं।

Home / Barabanki / टिकट कटने के बाद मतदान करने आईं सांसद ने कहा – परिणाम के बाद पता चलेगा कौन कितना भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो