scriptगांवों में शुरू हुई कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम, स्कूल में सिखाया गया घर में मास्क बनाने का तरीका, लोगों को किया गया जागरुक | Coronavirus awareness program in Barabanki | Patrika News

गांवों में शुरू हुई कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम, स्कूल में सिखाया गया घर में मास्क बनाने का तरीका, लोगों को किया गया जागरुक

locationबाराबंकीPublished: Mar 20, 2020 02:52:51 pm

बाराबंकी में देवा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अटवटमऊ में ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति, बच्चे और अभिभावकों को डॉक्युमेंट्री दिखाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया…

गांवों में शुरू हुई कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम, स्कूल में सिखाया गया घर में मास्क बनाने का तरीका, लोगों को किया गया जागरुक

गांवों में शुरू हुई कोरोना वायरस से बचाव की मुहिम, स्कूल में सिखाया गया घर में मास्क बनाने का तरीका, लोगों को किया गया जागरुक

बाराबंकी. पूरे देश में इस समय कोरोना का कहर जारी है। इसीलिए देश और प्रदेश की सरकारों के साथ तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं इससे बचाव के तरीके बताने की मुहिम में जुट गई हैं। जहां शहरों में जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ रखा है। वहीं अब यह अभियान गांवों में भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बाराबंकी में देवा क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय अटवटमऊ में ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंध समिति, बच्चे और अभिभावकों को डॉक्युमेंट्री दिखाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल में सामान्य मास्क बनाने की विधि भी बताई गई।
यहां के ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के आने और जाने वाले रास्ते पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए पूरे गांव में जागरूकता के पोस्टर भी चस्पा किये गए। इसके अतिरिक्त बाजारों में मास्क की हो रही कालाबाजारी के लिए नैपकिन पेपर से मास्क बनाने का तरीका भी बताया गया।
जागरूक कर रहे स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है। बल्कि इससे लड़ने की जरुरत है। स्वच्छता ही इस लड़ाई का मुख्य हथियार है। प्रधानाचार्य ने इस मुहिम के लिए ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को धन्यवाद किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो