script2973 कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका, टीककरण को लेकर फ्रंटलाइन वर्करों में दिखा उत्साह | Coronavirus vaccination in Barabanki | Patrika News

2973 कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका, टीककरण को लेकर फ्रंटलाइन वर्करों में दिखा उत्साह

locationबाराबंकीPublished: Feb 19, 2021 11:43:27 am

कुल 3932 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 2973 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया।

2973 कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका, टीककरण को लेकर फ्रंटलाइन वर्करों में दिखा उत्साह

2973 कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका, टीककरण को लेकर फ्रंटलाइन वर्करों में दिखा उत्साह

बाराबंकी. कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे अभियान के छठवें चरण के अंतर्गत बाराबंकी में एसडीएम, तहसीलदार, पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने बूथों पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस दौरान 2973 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण कर कोरोना से बचाव के लिए प्रतिरक्षित किया गया। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्करों समेत सभी ने टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाया।
2973 कोरोना योद्धाओं को लगा टीका

दरअसल शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बाराबंकी जिले के राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पीएसी, होमगार्ड विभाग और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और जनपद के ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 18 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन सभी विभागों को मिलाकर कुल 3932 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 2973 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया।
टीका लगवाने के बाद नहीं होती कोई दिक्कत

वहीं इस दौरान बाराबंकी के सीएमएस डा. एसके सिंह ने जिला अस्पताल में टीकाकरण का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बूथों पर पहुंचे विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने लोगों का उत्साहवर्दन किया। वहीं टीकाकरण के बाद लोगों ने कहा कि टीका लगवाने के बाद हम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। सभी को अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिये।
https://youtu.be/WJs-umIz_mE
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो