scriptdon mukhtar ansari petition rejected from mpmla court in barabanki | Mukhtar Ansari: डॉन मुख्तार को बाराबंकी में दर्ज गैंगस्टर मामले में भी झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका | Patrika News

Mukhtar Ansari: डॉन मुख्तार को बाराबंकी में दर्ज गैंगस्टर मामले में भी झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका

locationबाराबंकीPublished: Jun 06, 2023 08:24:46 am

Submitted by:

Aman Pandey

Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी पर बाराबंकी में दर्ज गैंगस्टर के मामले की भी सुनवाई सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई में भी मुख्तार अंसारी को कोई राहत नहीं मिली है।

don mukhtar ansari petition rejected from mpmla court in barabanki
बाराबंकी में दर्ज गैंगस्टर मामले में भी डॉन मुख्तार को झटका लगा है। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।
Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को सोमवार को एक के बाद एक दो झटके लगे हैं। जहां अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद की सजा सुनवाई है, वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी में भी माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज गैंगस्टर के मामले में कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.