scriptकृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, बाराबंकी में किसान नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, रोड पर की आगजनी | Farmers protest against krishi bill in Barabanki | Patrika News

कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, बाराबंकी में किसान नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, रोड पर की आगजनी

locationबाराबंकीPublished: Sep 25, 2020 11:42:59 am

बाराबंकी में भी भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट में भी कृषि बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, बाराबंकी में किसान नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, रोड पर की आगजनी

कृषि अध्यादेश के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, बाराबंकी में किसान नेताओं का जोरदार प्रदर्शन, रोड पर की आगजनी

बाराबंकी. संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयकों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान ***** जाम भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बाराबंकी में भी भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट में भी कृषि बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने रोड पर जाम लगाया, साथ ही आगजनी भी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि केंद्र के इस बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा। किसानों ने कहा कि तीनों विधेयक वापस लिए जाने तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
किसानों का हल्लाबोल

किसान नेता आशू चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार आनन-फानन में जो ये कृषि अध्यादेश लेकर आई है, हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये अध्यादेश किसानों के हित में है, तो इसे लागू करने से पहले किसानों से बात की जाती। फिर सभी की सहमति के बाद इसे लागू किया जाता। आशू ने कहा कि इतने सालों से देश का किसान अपने किसान आयोग की मांग कर रहा है, लेकिन उसपर ध्यान न देकर इस अध्यादेश को लागू किया गया है। आशू ने कहा कि किसानों का आरोप है कि केंद्र के इस बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा। किसानों ने कहा कि तीनों विधेयक वापस लिए जाने तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो