कोविड-19 और पुलिस का नाम लिख कर गाड़ी से किया जा रहा अवैध काम, हुआ खुलासा
कोविड की महामारी से पूरा विश्व परेशान है, मगर कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं। बाराबंकी में जो हुआ वह इसी ओर इशारा कर रहा है।

बाराबंकी. कोविड की महामारी से पूरा विश्व परेशान है, मगर कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं। बाराबंकी में जो हुआ वह इसी ओर इशारा कर रहा है। जहां कोविड 19 ऑन ड्यूटी और पुलिस का नाम लिखी गाड़ी से अवैध काम किया जा रहा था। पुलिस ने इसकी गाड़ी से लगभग ढाई लाख रुपये नकद और अनगिनत बीयर के केन बरामद किये गए।
ऐसे हुआ खुलासा
देर रात बाराबंकी की नगर कोतवाली इलाके के रामनगर बाईपास पर एक वैगनआर गाड़ी रामनगर की ओर से आती दिखाई दी। गाड़ी पर किसी का शक भी नहीं जाता क्योंकि गाड़ी पर कोविड 19 ऑन ड्यूटी और उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो लगा हुआ था। लेकिन गाड़ी की चाल अनियन्त्रित थी और उसने चौराहे पर एक ट्रक को टक्कर मार दी। मौके पर ड्यूटी कर रही पुलिस ने गाड़ी का हाल चाल लिया तो वाहन चालक ने अपने आप को सीबीआई का व्यक्ति बताया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मगर मीडिया को साथ में देखकर पुलिस ने भी साहस दिखाया और गाड़ी की तलाशी की तो उसमें लगभग ढाई लाख रुपये दिखाई दिए। यह देखकर पुलिस ने गाड़ी की और सघन जांच की तो गाड़ी में बीयर के कई केन दिखाई दिए और वाहन चालक काफी नशे में धुत दिखाई दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Barabanki News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज