वही अब कोठी थाना क्षेत्र के मचपुरा गांव के पास खेतों में तेंदुआ देखे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेंदुआ खेतों में घूमते हुए देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति खेतों की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान उनको खेतों में कुछ आहट सुनाई दी। जिस पर उन्होंने देखा तो उन्हें खेत में तेंदुआ घूमते हुए दिखाई दिया।
ग्रामीणों का दावा है कि तेंदुआ एक नहीं बल्कि जोड़ा है। और उन्होंने दोनों को अपने खेतों में घूमते हुए देखा है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी। कोठी पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंची पुलिस ने लोगों को अकेले खेत में ना जाने की सलाह दी है वहीं वन विभाग की टीम गांव में तलाश में जुटी हुई है।