बच्चों और स्टाफ ने गाया राष्ट्रगान दरअसल योगी सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी में मदरसों में राष्ट्रगान को गाए जाने को लेकर आदेश किया गया था। इसी क्रम में बाराबंकी के देवा शरीफ में स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में बच्चों और स्टाफ ने राष्ट्रगान गाकर दिन की शुरुआत की। मदरसे में राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाए। मदरसे की सभी कक्षाओं में अरबी, उर्दू, दीनी इस्लामी तालीम के साथ ही हिंदी, अंग्रेज़ी, मैथ, साइंस समेत अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती है। इस मदरसे में इस समय 350 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
वतन से मोहब्बत करने वाले को राष्ट्रगान से क्या परेशान इस मौके पर मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद वाजिद सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रगान का यह आदेश सरकार के लिए नया हो सकता है लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। हमारे इस मदरसे में पहले से ही राष्ट्रगान पढ़ाया जाता रहा है। अब क्योंकि यह आदेश आ गया है, तो सरकार के इस आदेश का हम स्वागत करते हैं। मदरसा के प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि जिसको अपने वतन से मोहब्बत होगी उसे आखिर क्यों राष्ट्रगान पढ़ने से दिक्कत होगी हमें राष्ट्रगान पढ़ने से फख्र महसूस होता है।
यह भी पढ़ें