देवा मेले में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटा, कई लोग हुए घायल
बाराबंकीPublished: Nov 08, 2023 10:40:34 am
बाराबंकी के इस देवा महोत्सव में मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जहां एक तरफ मेले में रोज अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन होता है, तो वहीं तमाम तरह के झूले भी लगे हुए हैं।
बाराबंकी के देवा महोत्सव में एक बड़ा झूला अचानक टूट गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। झूला टूटने की वजह से मेले में अफरा-तफरी मच गई। मेले में मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और झूला लगाने वाले मालिकों को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई है।