scriptकोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन | Oxygen plant in Barabanki MP Upendra Singh Rawat inaugurated | Patrika News

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

locationबाराबंकीPublished: Jul 27, 2021 01:48:43 pm

बाराबंकी जिला अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से आक्सीजन तैयार होगी और जरूरतमंदों को देकर उनकी जीवन रक्षा की जाएगी।

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन

बाराबंकी. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है और इसकी बानगी बाराबंकी के जिला अस्पताल में देखने को मिली। यहां 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता से आक्सीजन तैयार होगी और जरूरतमंदों को देकर उनकी जीवन रक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त 4 और आक्सीजन प्लांट लगाने का काम जोरशोर से चल रहा है। इस आक्सीजन प्लान्ट का शुभारम्भ करने बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित हुए और इस प्लांट को जनता को समर्पित किया।
4 और ऑक्सीजन प्लांट होंगे तैयार

सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव सहित जिले के जिलाधिकारी सहित पूरा प्रशानिक अमला मौजूद था। सांसद का मानना है कि इस प्लांट के लगने से जिस तरह से पूर्व में आक्सीजन की दिक्कत आयी थी, वह नहीं रहेगी। प्रशानिक तैयारियां सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती बल्कि अभी 4 और ऑक्सीजन के बड़े प्लान्ट पर काम हो रहा है और शीघ्र ही उसका भी शुभारंभ किया जाएगा।
500 लीटर प्रति मिनट क्षमता

इस अवसर पर बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जिला चिकित्सालय के जिस ऑक्सीजन प्लान्ट का शुभारंभ हो रहा है उसकी क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है और एक साथ यह कई लोगों को जीवनदान दे सकता है। इसके अतिरिक्त 4 और बड़े प्लान्ट लगवाए जा रहे हैं। जिससे हम ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी कर सकें। अकेला यह प्लान्ट एक साथ 50 लोगों को ऑक्सीजन देने में सक्षम है। जब सभी प्लान्ट शुरू हो जाएंगे तो हमें ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझना पड़ा था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xc3z
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो