बाराबंकी

अंतिम संस्कार को लेकर भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, गुम्मे और धारदार हथियार LIVE

मामला सतरिख थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से जुड़ा है।

बाराबंकीAug 03, 2021 / 09:09 am

नितिन श्रीवास्तव

अंतिम संस्कार को लेकर भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, गुम्मे और धारदार हथियार LIVE

बाराबंकी. जनपद बाराबंकी में अंतिम संस्कार को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजकर अपनी निगरानी में शव का अंतिम संस्कार कराया। मामला सतरिख थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी राम उजागर यादव कुछ दिनों से थाना क्षेत्र नगर कोतवाली के सरथरा गांव में घर बनाकर रहने लगे थे। वहां उनकी दादी सुमित्रा देवी का निधन हो गया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने का वह लोग बहादुरपुर गांव आए।
इस पर परिवार के ही जसवंत, जसकरण, लाल बहादुर, नंदा जानी, गुरुवेश, सौरभ, आशीष, सुनील और सुधीर ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। वहीं मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। मारपीट में अनूप कुमार और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सतरिख भेजकर अपनी निगरानी में शव का अंतिम संस्कार कराया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Barabanki / अंतिम संस्कार को लेकर भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, गुम्मे और धारदार हथियार LIVE

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.