scriptपुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को दिया सुरक्षा का संदेश | Police flagmarch in Barabanki | Patrika News

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को दिया सुरक्षा का संदेश

locationबाराबंकीPublished: Feb 28, 2020 12:40:58 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

दिल्ली में चल रहे हिंसक दंगे के दृष्टिगत प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है…

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को दिया सुरक्षा का संदेश

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को दिया सुरक्षा का संदेश

बाराबंकी. दिल्ली में चल रहे हिंसक दंगे के दृष्टिगत प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। उन्होंने अराजकतत्वों से सख्ती निपटने का संदेश दिया और नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया।
नगर कोतवाली से शुरू हुई इस गश्त में एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एएसपी आरएस गौतम, सीओ सुशील कुमार सिंह, कोतवाल डीएस रघुवंशी सहित सभी चौकी इंचार्ज, पुलिस लाइंस के जवान, रंगरूट और पीएसी बल शामिल हुए। दमकल टीम भी फायर टेंडर के साथ गश्त का हिस्सा रही। यह गश्त कोतवाली नगर से शुरू हुई और निबलेट तिराहा, धनोखर चौराहा, घंटाघर, फजल उर रहमान पार्क, ईदगाह मैदान, राजकमल होते हुए छाया तक हुई।
एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर नियमित पैदल गश्त होती है। इसके जरिए जहां जनता में विश्वास पैदा कराना और सुरक्षा का अहसास कराना है वहीं अराजकतत्वों को भी कठोर संदेश देना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो