scriptकोरोना के बढ़ते मामलों में ऑफिस जाने वाले भी बरतें जरूरी सावधानियां, रहेंगे सुरक्षित | Precautions from coronavirus in office | Patrika News

कोरोना के बढ़ते मामलों में ऑफिस जाने वाले भी बरतें जरूरी सावधानियां, रहेंगे सुरक्षित

locationबाराबंकीPublished: Oct 09, 2020 10:47:58 am

– काम के दौरान दो गज की दूरी, मास्क लगान बहुत जरूरी का रखें खास ख्याल

कोरोना के बढ़ते मामलों में ऑफिस जाने वाले भी बरतें जरूरी सावधानियां, रहें सुरक्षित

कोरोना के बढ़ते मामलों में ऑफिस जाने वाले भी बरतें जरूरी सावधानियां, रहें सुरक्षित

बाराबंकी. कोविड संक्रमण का दौर अभी चल ही रहा है। इसके समाप्त होने अथवा कम होने की सोच रखने वालों की सबसे बड़ी भूल होगी। लिहाजा जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक सभी लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। कार्यालय में ही नहीं वहां तक आने जाने में कई तरह की महत्वपूर्ण सावधानी रखना होगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा वीकेएस चौहान का कहना है कि कोविड का प्रसार गति बहुत तेज है। इसे बचाव के लिए हमें मुख्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और बार-बार हाथों को धोना जरूरी है। अधिकांश कार्यालय आने से पहले हम रास्ते में किसी से मिलते हैं। वहां पर अगर सावधानी नहीं रखा गया तो संक्रमण आफिस तक भी पहुंच जायेगा।
इन बातों का रखे विशेष ध्यान

– कार्यालय में प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

– कार्यालय जाते समय सेनेटाइज या पेपर सोप और पानी अपने पास रखें। बाहर निकलने पर मास्क, फेस शील्ड से चेहरा ढके। लंच पानी का बोतल, दवाएं साथ रखें।
– आवश्यकता की वस्तुएं जैसे ईयरफोन, चार्जर, पॉवर बैंक और लैपटॉप का चार्जर अपने साथ रखें। इससे आपको किसी और से इन वस्तुओं को लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

– चार पहिया वाहन या स्कूटर के जिन हिस्सों पर लोगों का सबसे ज्यादा हाथ रखने की संम्भावना हैं, उन्हे छूने से पहले साफ जरूर रखें। इसके लिए स्प्रे सेनेटाइजर का व्यवस्था जरूर रखें।
– अगर कमरे में अकेले बैठे हैं या बंद हेलमेट लगाकर गाड़ी चला रहे हैं तो मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है।

काम के दौरान रखें विशेष ध्यान

– कार्यालय में काम के वक्त मास्क को न उतारें।
– लैपटॉप और मोबाइल रखने से पहले स्थान को पहले साफ कर लें।

– कार्यालय में आगर लिफ्ट लगा हो तो उसका कत्तई न प्रयोग करें। बटन को हाथ न लगाएं।

घर पहुंचने पर निम्न कार्य अवश्य करें
– घर पर पहुंचते ही अपने सारे कपड़े वाशिंग मशीन में डाल दें।

– नहाने से पहले किसी को भी ना छूए, और बात भी ना करें।

– घर आने के बाद गरारे कर सकते हैं, भाप भी ले सकते हैं।
– लंच, बैग, मोबाइल, लैपटॉप को सेनेटाइज करना न भूलें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो