बाराबंकी

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि में गड़बड़ी उजागर करने वाले पर ही क्यों हुआ मुकदमा, खड़े हो रहे सवाल

फतेहपुर तहसील अंतर्गत कृष्णा जनसेवा केन्द्र संचालक अंकित वर्मा हैं। जिन पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है।

बाराबंकीSep 29, 2020 / 12:08 pm

नितिन श्रीवास्तव

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि में गड़बड़ी उजागर करने वाले पर ही क्यों हुआ मुकदमा, खड़े हो रहे सवाल

बाराबंकी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट किसान सम्माननिधि में कथित घोटाला जबसे बाराबंकी प्रशासन के संज्ञान में आया है तबसे जिला प्रशासन पर आरोप है कि वह लोगों के मुंह बंद कराने के लिए उन्हीं पर मुकदमा दर्ज करवा रहा है, जिन्होंने इस कथित घोटाले को उजागर करने की शुरुआत की थी। जानकारी के मुताबिक यहां एक ऐसे जनसेवा केन्द्र संचालक पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसने इस मामले को उजागर करने की शुरुआत की थी। यह मामला इतना बड़ा है कि लगभग ढाई लाख लोगों को पैसे दिए गए और फिर पैसा निकल जाने के बाद वह अपात्र दिखा कर हटा दिए गए। अब यह नाम अपात्र थे या काल्पनिक यह जांच का विषय है। मगर यह रुपया किसकी जेब में गया इसका पता जरूर लगना चाहिए। प्रशासन की कार्रवाई देखकर ऐसा लगता है कि वह अपना दामन बचाने के लिए लोगों का मुंह बन्द कराने को मुकदमे दर्ज करवा रहा है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या असली दोषी अधिकारियों को बचाने के लिए जनसेवा केन्द्र संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है?
शिकायत करने वाले पर ही केस

बाराबंकी जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि में हुई लूट का सनसनीखेज मामला जैसे ही मीडिया की सुर्खियां बनी वैसे ही प्रशासन हरकत में आ गया।कल दो ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया जिनके बारे में कहा गया कि यह अपने जनसेवा केन्द्र से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लोगों के नाम पंजीकरण कराते थे और इस काम के बदले उनसे पैसा लेते थे। मगर हम जब उस जनसेवा केन्द्र के संचालक के पास पहुंचे तो हमारी आंखें फटी की फटी रह गईं। केन्द्र संचालक ने बताया कि प्रशासन उसके साथ दुर्भावना के तहत कार्रवाई कर रहा है। क्योंकि इस भ्रष्टाचार की शिकायत उसने ही मुख्यमंत्री जन सुनवायी पर की थी।
विस्तृत जांच की मांग

फतेहपुर तहसील अंतर्गत कृष्णा जनसेवा केन्द्र संचालक अंकित वर्मा हैं। जिन पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी अगर मानें तो उन्होंने बताया कि बाराबंकी जिला प्रशासन उन्हें उनकी करनी की सजा दे रहा है। सबसे पहले उन्होंने ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस करके 46 नामों का खुलासा किया था। जो किसान सम्माननिधि के लिए अपात्र थे, फिर कृषि विभाग को सूची दी लेकिन दोनों मामलों का फर्जी निस्तारण कर दिया गया। अब उन्हें जानकारी मिली है कि प्रशासन ने उन पर ही धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है। जबकि वह पूरी तरह से निर्दोष है और कभी किसी का बेरोजगारी भत्ते के नाम पर किसान सम्माननिधि में फीडिंग नहीं की। अगर किसी संचालक ने की है तो उसका अधिकार सिर्फ फीडिंग तक ही सीमित है। शेष अप्रूवल कृषि विभाग के अधिकारी ही करते हैं। अंकित वर्मा यह मांग करते हैं कि इसकी विस्तृत जांच करवाई जाए और उन्हें न्याय दिया जाए।

Home / Barabanki / प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि में गड़बड़ी उजागर करने वाले पर ही क्यों हुआ मुकदमा, खड़े हो रहे सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.