script

प्रदेश के 67 में जिले के 37 ताइक्वांडो खिलाडिय़ों का चयन, रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

locationबाराबंकीPublished: Oct 10, 2017 05:44:57 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

आगामी 12 से 15 अक्टूबर 2017 तक पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

Balrampur Taekwondo Academy

Balrampur Taekwondo Academy

बलरामपुर. बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के 37 खिलाडिय़ों ने प्रदेश टीम में जगह बनाई है। आगामी 12 से 15 अक्टूबर 2017 तक पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिले के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब ने पूरी टीम को सम्मानित किया। धुसाह के कलेक्ट्रेट रोड स्थित ताइक्वांडो ट्रेनिंग हाल में प्रदेश टीम के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर प्रांजल त्रिपाठी, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, मोहित तुलस्यान, पंकज सिंधी, अभिषेक सिंघल, ताराचंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रमेश पाहवा, अजय प्रकाश, डॉक्टर एमपी तिवारी, डॉक्टर सुनील गुप्ता, अभय पाल, डॉक्टर वाईपी गुप्ता, अनुज सर्राफ तथा बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हारिस बिन खालिद, शिव कुमार मिश्रा आदि ने खिलाडिय़ों को सम्मानित कर ट्रैक सूट वितरित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रांजल त्रिपाठी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब भविष्य में भी ताइक्वांडो खिलाडिय़ों का हर संभव मदद करेगी। बलरामपुर ताइक्वांडो सघं के उपाध्यक्ष हारिस बिन खालिद ने खिलाडियों को बधाई दी। रोटरी क्लब द्वारा सम्मान पाकर जिले के खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर जिले के समस्त खिलाड़ी बलरामपुर ताइक्वांडो संघ एवं रोटरी क्लब बलरामपुर पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह है ताइक्वांडो खिलाडिय़ों की सूची

आकाश गुप्ता, विनय कुमार, मोहम्मद सिद्दीक, सोनू, मोहम्मद आलम, मोहम्मद शादाब हुसैन, प्रभंजन प्रताप सिंह, (सीनियर पुरुष वर्ग)। शालू, अनन्या शर्मा (सीनियर महिला वर्ग)। नफीस अख्तर, जैनेंद्र प्रताप सिंह, रवि प्रताप शर्मा तथा इस्तखार अहमद (जूनियर बालक वर्ग)। कृष्ण कुमार पाल, तुषार कुमार, शिवम यादव, मसीहुद्दीन, नौशाद अली, वीरेंद्र कुमार सिंह, पुष्कर त्रिपाठी, शशांक श्रीवास्तव, श्वेता शुक्ला, प्रेम शर्मा (बालक वर्ग कैडेट)। भव्य मिश्रा, अन्वेशा सिंह (बालिका वर्ग कैडेट) में। आरुष यादव, रैय्यान खान, श्रीराम यादव, स्वप्निल श्रीवास्तव (सब जूनियर बालक वर्ग)। शिवांगी मिश्रा, पलक दुबे, अवंतिका श्रीवास्तव, रीदा खान, अर्पिता त्रिपाठी, सोनम आनंद तथा सृष्टि यादव (सब जूनियर बालिका वग) में। प्रदेश टीम में चयनित होकर जालंधर पंजाब में होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम के कोच जियाउल हशम ने कहा कि हमारे जिले के लिए बड़े ही गौरव का विषय है कि प्रदेश टीम में अत्यधिक 67 में 37 खिलाड़ी जनपद बलरामपुर के चयनित होकर हमारे जनपद को देश में गौरान्वित कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो