script

निवेशकों को अरबों रुपए का चूना लगाया, अब मशीनों के पार्ट्स बेच रही थी कंपनी, एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई

locationबाराबंकीPublished: Sep 18, 2018 01:18:13 pm

एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी की कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप का माहौल है…

SDM Ajay Kumar Dwivedi raid Aromatic and Petro Limited Company

अरबों रुपए का चूना लगाया, अब मशीनों के पार्ट्स बेच रही थी कंपनी, एसडीएम ने की बड़ी कार्रवाई

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से ही जिले के आलाधिकारी बेधड़क होकर काम कर रहे हैं। चाहे जिले में हो रहा अवैध खनन हो या अवैध प्लॉटिंग का काम, सभी पर प्रशासन की पैनी नजर है। इसी क्रम में बाराबंकी के एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद कंपनी का करोड़ों का सामान बिकने से रोका। एसडीएम की कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप का माहौल है।
सेबी ने कंपनी को कराया बंद

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद में स्थित एरोमैटिक एंड पेट्रो लिमिटेड कंपनी का है। जहां साल 2003 में चिटफंड घोटाले के चलते सेबी ने कंपनी को बंद करवा दिया था, साथ ही कंपनी के मालिक को जेल भेजकर कंपनी को नीलाम करने के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि इस कंपनी ने लगभग 65 हजार लोगों का अरबों रुपया चिटफंड के चलते डुबो दिया था। निवेशकों के पैसे लौटने के लिए सेबी ने इस कंपनी पर ताला डाल दिया था। उसी के बाद से यह कंपनी बंद है और कंपनी की नीलामी के लिए वैल्यूएशन का काम कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की वैल्यूएशन कर रहे लोगों ने शिकायत की थी कि वहां के लोग चोरी से कंपनी का सामान निकालकर बेच रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर को शिकायत सही मिली। कंपनी के अंदर के गाड़ियां लगी थीं जिनमें मशीनों के पार्ट्स लोड थे। जब एसडीएम ने जांच की तो पता चला कि गाड़ी में कंपनी का करोड़ों का माल लदा हुआ है।
कई महीनों से हो रहा यह काम

वहीं कंपनी में मौजूद लोगों में बताया कि यहां बीते एक महीने से दिन रात गैस कटर से मशीनों को काटने का काम चल रहा है। मशीनों के पार्ट्स को काटकर गाड़ियों में भरा जाता है। गार्ड ने बताया कि पार्ट्स कहां जाते हैं उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है।
कई दिनों से मिल रही थीं शिकायतें

वहीं कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि चिटफंड में घोटाले के चलते सेबी ने इस कंपनी को बंद कर दिया था। सेबी ने कंपनी में निवेश करने वाले लोगों का पैसा लौटाने के लिए कंपनी की नीलामी के आदेश दिए थे। जिसके चलते कंपनी की वैल्यूएशन ला काम चल रहा था। तभी कई दिनों से वैल्यूएशन का काम कर रहे लोग शिकायत कर रहे थे कि यहां से कंपनी के पार्ट्स यहां निकालकर बेचे जा रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि यहां आकर देखा तो शिकायत सही मिली। कंपनी में लगी मशीनों के पार्ट्स यहां के लोग बेच रहे हैं। मौके पर गाड़ियां मिली हैं जिनमें कंपनी का काफी समान लदा है। मौके से दो गर्स समेत कुछ और लोगों को भी पकड़ा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो