scriptबाराबंकी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत ने किया नामांकन, अपनी जीत का ठोंका दावा | SP BSP gathbandhan candidate Ram Sagar Rawat nomination | Patrika News

बाराबंकी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत ने किया नामांकन, अपनी जीत का ठोंका दावा

locationबाराबंकीPublished: Apr 14, 2019 08:38:36 am

राम सागर रावत का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी व जैदपुर विधायक उपेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया से है…

SP BSP gathbandhan candidate Ram Sagar Rawat nomination

बाराबंकी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत ने किया नामांकन, अपनी जीत की किया दावा

बाराबंकी. लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम सागर रावत ने नामांकन कर दिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के एडीएम वित्त व राजस्व कोर्ट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशी रामसागर रावत के साथ सपा के पूर्व राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, सपा विधायक सुरेश यादव समेत सपा-बसपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष के मार्ग पर सुरक्षा के खास प्रबंध रहे। बाराबंकी संसदीय सीट पर पुराने धुरंधर गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी व जैदपुर विधायक उपेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया से है। आपको बता दें कि रामसागर रावत समाजवादी पार्टी में काफी पुराने और मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता हैं। वह पूर्व में चार बार सांसद और तीन बार विधायक भी रह चुके हैं।
हमारा दावा सबसे मजबूत

नामांकन करने के बाद राम सागर रावत ने कहा कि राजनीति में मेरा पुराना तजुुर्बा है। मैं पूरे इलाके से अच्छी तरह वाकिफ हूं। मैंने जिले के विकास के लिए हमेशा काम किया है। इस बार का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी मैं जिले का विकास करूंगा। राम सागर रावत ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने प्रदेश के लिए काफी काम किया है और गठबंधन के बाद बाराबंकी लोकसभा सीट पर हमारा दावा सबसे मजबूत है। बाराबंकी से हमारी जीत होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो