scriptउन्नाव मामले को लेकर पुलिस अफसर से पूछा सवाल, तो परिवार ने छात्रा का स्कूल जाना कराया बंद, सता रहा यह डर | Student parents scared after question related to Unnao gangrape case | Patrika News

उन्नाव मामले को लेकर पुलिस अफसर से पूछा सवाल, तो परिवार ने छात्रा का स्कूल जाना कराया बंद, सता रहा यह डर

locationबाराबंकीPublished: Aug 02, 2019 01:23:39 pm

– आनंद भवन स्कूल (Anand Bhawan School Barabanki) की छात्रा मुजीबा किदवाई ने पूछा था उन्नाव गैंगरेप केस से जुड़ा सवाल
– छात्रा मुजीबा किदवाई ने पूछा- अगर हमने की किसी पॉवरफुल शख्स की शिकायत, तो हमें कौन बचाएगा
– छात्रा Mujiba Kidwai के सवालों पर असहज हुए थे एएसपी, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी किया था ट्वीट

Student parents scared after question related to Unnao gangrape case

उन्नाव मामले को लेकर पुलिस अफसर से पूछा सवाल, तो परिवार ने छात्रा का स्कूल जाना कराया बंद, सता रहा यह डर

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में यूपी पुलिस के एक सीनियर अधिकारी से उन्नाव गैंगरेप केस (Unnao Gangrape Case) का हवाला देते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल पूछना 11वीं की छात्रा का भारी पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक छात्रा मुजीबा किदवाई (Mujiba Kidwai) के सवाल के डर के चलते छात्रा के घर वाले उसे स्कूल नहीं भेज रहे हैं। आपको बता दें कि बालिका सुरक्षा को उन्नाव गैंगरेप केस से जोड़कर पूछे गए छात्रा के सवालों पर पुलिस अफसर ने चुप्पी साध ली थी। यह वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम (Additional SP RS Gautam) बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बाराबंकी के आनंद भवन स्कूल (Anand Bhawan School Barabanki) गए थे और छात्राओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक टोल फ्री नंबर दिया, जिस पर छात्राएं उनसे बात कर सकें। इसी को लेकर छात्रा मुजीबा किदवाई ने एएसपी से वह सवाल पूछा।
यह भी पढ़ें

MLA कुलदीप सेंगर के भाई ने यूपी पुलिस के DSP को मारी गोली, पेट में धंसी, यूपी की राजनीति में मचा हड़कंप

कौन करेगा हमारी सुरक्षा

आनंनद भवन स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा मुजीबा किदवाई ने एएसपी आर.एस. गौतम से सवाल करते हुए पूछा था कि अगर पीड़ित आम आदमी है तो हम उसकी शिकायत कर सकते हैं, लेकिन अगर वह नेता है और ताकतवर शख्स है तो उसका विरोध कैसे किया जा सकता है? हम यह जानते हैं कि अगर हम किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हमने देखा कि उन्नाव की लड़की अस्पताल में है। ऐसे में अगर हम विरोध जताते हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा? क्या गारंटी है कि हम सुरक्षित रहेंगे? क्या गारंटी है कि हमारे साथ कुछ नहीं होगा? अगर उन्नाव पीड़ित की तरह ही हमारा भी एक्सीडेंट करा दिया गयै तो? जब छात्रा ने ये सवाल पूछे थे तो बाकी बच्चे उसकी प्रशंसा में ताली बजाने लगे। लड़की के सवालों पर एएसपी ने चुप्पी साध ली थी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि टोल फ्री नंबर पर की गई सभी शिकायतों पर मदद मुहैया कराई जाएगी।
प्रियंका गांधी ने भी उठाया सवाल

छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर कोई प्रभावशाली व्यक्ति कुछ गलत करता है तो हमारी आवाज कौन सुनेगा? एक छात्रा ने जागरूकता रैली के दौरान यह सवाल पूछा है। उत्तर प्रदेश की हर महिला और लड़की के दिमाग में यही सवाल है। बीजेपी इसका जवाब दे।
यह भी पढ़ें

उन्नाव मामले में ट्रामा सेंटर से आई बुरी खबर, वेंटीलेटर से हटाते ही बिगड़ी पीड़ित और वकील की हालत, परिवार में मचा कोहराम

https://twitter.com/hashtag/Unnao?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
 

सभी को छात्रा पर गर्व

वहीं 11वीं कक्षा की छात्रा मुजीबा किदवाई (Mujeeba Kidwai) के सवालों पर उसके परिजनों का कहना है कि वह स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात के बाद तय करेंगे कि छात्रा को दोबारा स्कूल कब से भेजा जाए। लड़की के पिता का कहना है कि मेरी बेटी अभी छोटी और मासूम है। उसने अखबारों में जो पढ़ा और टीवी पर जो देखा, उसी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। उसने अपनी बात काफी अच्छे तरीके से रखी और स्कूल के बाकी बच्चों को उस पर गर्व है।
यह भी पढ़ें

कुलदीप सिंह सेंगर को बर्बाद करने में अखिलेश यादव का है सबसे बड़ा हाथ, बीजेपी से भी निकलवाया, पर्दे के पीछे का बहुत बड़ा खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो