scriptजैश के सरगना अजहर के नाम से धमकी, 15 लाख दो नहीं तो उड़ा देंगे पूरा स्कूल | threat of bomb blast to school in barabanki in name of masood azhar | Patrika News

जैश के सरगना अजहर के नाम से धमकी, 15 लाख दो नहीं तो उड़ा देंगे पूरा स्कूल

locationबाराबंकीPublished: Sep 14, 2019 12:16:23 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

– जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के नाम से स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
– 15 लाख की रंगदारी की भी मांग
– पैसे न मिलने पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

जैश के सरगना अजहर के नाम से धमकी, 15 लाख दो नहीं तो उड़ा देंगे पूरा स्कूल

जैश के सरगना अजहर के नाम से धमकी, 15 लाख दो नहीं तो उड़ा देंगे पूरा स्कूल

बाराबंकी. बाराबंकी के एक निजी स्कूल प्रबंधक को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) के नाम से चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया। चिट्ठी में स्कूल प्रबंधक से 15 लाख की मांग करते हुए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई।
मामला सतरिख थाना क्षेत्र के जेदपुर रोड का है। स्कूल प्रबंधक सुभाष यादव ने कहा कि चिट्ठी के मुताबिक मसूद अजहर ने उसके स्कूल में बम लगा दिए हैं और रिमोट उसके पास है। चिट्ठी में 15 लाख रुपये की मांग कर कहा कि यह पैसे लखनऊ के इंदिरा नहर के पास उसे दिए जाएं। पैसे न मिलने पर वह स्कूल को बम से उड़ा देगा।
जैश के सरगना अजहर के नाम से धमकी, 15 लाख दो नहीं तो उड़ा देंगे पूरा स्कूल
जांच में नहीं मिला बम

स्कूल में यह चिट्ठी मिलते ही स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन कहीं बम नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक आतंकी मसूद अजहर के नाम से पत्र भेजने के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है। हालांकि, डॉग स्कवॉयग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटना सामने आने के बाद से बच्चों में दहशत है।
स्कूल में मिली चिट्ठी

स्कूल प्रबंधक ने बताया कि उन्हें स्कूल से ही यह चिट्ठी मिली थी। सूचना पर थानाध्यक्ष सतरिख और थानाध्यक्ष जैदपुर के साथ दोनों थाने की पुलिस, बम स्क्वायड दस्त और एटीएस की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी भी सूचना पर आए थे और पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यह उनका अंदाजा है कि मसूद अजहर के नाम पर किसी ने शरारत की है। यह किसकी शरारत है इसका पता लगाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो