अभिनन्दन के बाद चर्चा में आई इन होमगार्डो की मूछें, मिलेगा सम्मान
Updated: 13 Nov 2019, 12:43:56 PM (IST)
बाराबंकी . पाकिस्तान के फाइटर प्लेन को गिरा देने वाले अभिनंदन वर्धमान की मूंछे अभी तक लोगों की याद में ताजा हैं। लेकिन अब बाराबंकी में होमगार्ड के पद पर तैनात 2 होमगार्डों को भी पुलिस विभाग उनकी शानदार मूंछों के लिए सम्मानित करने जा रहा है। बाराबंकी के इन दो होमगार्डों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। नगर कोतवाली में तैनात होमगार्ड प्रेम सिंह और सूर्य लाल यादव अपनी विशेष मूंछों के कारण इतरा रहे हैं, क्योंकि पुलिस विभाग की ओर से उनकी मूछों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाने वाला है। यह निर्णय पुलिस मुख्यालय से लिया गया है। यह दोनों होमगार्ड बताते हैं कि वह पिछले 20 वर्षों से ज्यादा समय से अपनी यह मूछें रख रहे हैं और किसी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अपनी मूंछों पर अस्तुरा नहीं चलवाते। होमगार्ड प्रेम सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि मूछें रखने की प्रेरणा उन्हें उनकी पत्नी से मिली है।
अब पाइए अपने शहर ( Barabanki News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज