scriptमहिला आयोग की सदस्य को सीएचसी के निरीक्षण में मिली कई कमियां, जमकर लगाई लताड़ | Women commission member Sunita Bansal inspection CHC barabanki | Patrika News

महिला आयोग की सदस्य को सीएचसी के निरीक्षण में मिली कई कमियां, जमकर लगाई लताड़

locationबाराबंकीPublished: Jul 04, 2019 10:56:46 am

– महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल पहुंची बाराबंकी- बाराबंकी के फतेहपुर में सीएचसी का किया निरीक्षण- निरीक्षण में मिली कमियों पर अस्पताल प्रशासन को लगाई फटकार

Mahila Ayog Sadasya Sunita Bansal in Barabanki

महिला आयोग की सदस्य को सीएचसी के निरीक्षण में मिली कई कमियां, जमकर लगाई लताड़

बाराबंकी . ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे भले ही किए जाते हों लेकिन जब अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने जाते हैं तो मामला खुलकर सामने आ जाता है। हालांकि उस पर न तो कार्रवाई होती है न ही सुधार दिखता है। यहां अधिकारी निरीक्षण करते हैं, नोटिस देते हैं उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा होता है। कुछ ऐसा ही हाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में देखने को मिला। जहां महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल निरीक्षण करने पहुंचीं। सीएचसी के निरीक्षण में सुनीता बंसल को कई बड़ी कमियां मिलीं, जिसपर उन्होंने वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकारा। सीएचसी में मरीजों को सरकारी योजनाओं के बारे में न के बराबर जानकारी थी, जिसपर भी वह भड़क गई और कहा कि हर हालत में लाभार्थियों को सुविधाएं दी जाएं। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
निरीक्षण में मिली कई कमियां

निरीक्षण के बाद महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने कहा कि सीएचसी में कई प्रकार की कमियां सामने आई हैं, जिन्हें दूर करना बहुत जरूरी है। आम जनता के लिए सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसके लिए न तो यहां पर कोई होर्डिंग लगी हुई हैं। न उन्हें इन योजनाओं की जानकारी दी जा रही और फायदा मिल रहा है। आशा बहुएं भी यहां ठीक से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं। इन सब को लेकर यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएचसी में खाने-पीने के सामान में भी साफ-सफाई रखने को कहा गया है। सीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने पर सुनीता बंसल ने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसी को लेकर आज का निरीक्षण था। यहां जिन भी चीजों की कमियां हैं, उसको लेकर शासन को पत्र लिखकर जल्द व्यवस्था कराए जाने की कोशिश की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो