script

गेहूं की नीलामी के ​चलते शहर में 2 किलोमीटर तक ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतार, पुलिस जाप्ता तैनात

locationबारांPublished: Apr 10, 2019 01:15:50 am

Submitted by:

abdul bari

कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हजारों की तादाद में किसान पहुंच चुके हैं।

kisan

गेहूं की नीलामी के ​चलते शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की 2 किलोमीटर तक लंबी कतार, पुलिस जाप्ता तैनात

बारां.
कृषि उपज मंडी में बुधवार को गेहूं की नीलामी होने के चलते शहर के रोड़ों पर ट्रैक्टर ट्रॉलीयो की करीब 2 किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है। यहां कृषि उपज मंडी में गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हजारों की तादाद में किसान पहुंच चुके हैं।
दिन में आई ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को कोटा रोड पर खेल संकुल में वहीं मेलखेड़ी रोड व मांगरोल बाईपास से आने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को कॉलेज मैदान में खड़ा करवा दिया था। मण्डी में रात्रि को दस बजे बाद प्रवेश दिया गया। इसके बाद से करीब 2 किलोमीटर की लंबी कतारें लगी हुई हैं। कृषि उपज मंडी से लेकर कोटा रोड आरओबी होते हुए चार मूर्ति खजूरपूरा तिराहा होते हुए दीनदयाल पार्क तक लंबी लाइन लगी हुई है। ऐसे ही हालात मांगरोल बाईपास रोड पर भी बने हुए हैं।
वहीं यातायात पुलिस के जाप्ते समेत शहर कोतवाली का जाप्ता व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। करीब 3 दर्जन से अधिक पुलिस के जवान व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो